Aadhaar Card Update / Correction कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

आधार कार्ड भारत के लोगों का एक मूल पहचान पत्र है, यदि आप एक भारतीय नागरिक हैं, तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. यदि आप अपना आधार कार्ड बनवा चुके हैं और आपके आधार कार्ड में कुछ त्रुटियां हैं, जिसको आप आधार कार्ड में सुधार करवाना चाहते हैं, तो आप अपना आधार कार्ड करेक्शन कर सकते हैं, इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इस लेख के माध्यम से आपको Aadhaar Card Update / Aadhaar Card Correction से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। ऐसे में यदि आपके आधार कार्ड में आपका नाम गलत है, या पिता का नाम जन्म तिथि, एड्रेस कोई भी चीज गलत है, तो आप हमारे द्वारा बताए गए चरणों को फॉलो करके सुधार कर सकते हैं।

Aadhaar Card Update / Correction करने के क्या तरीके हैं?

आधार कार्ड अपडेट करने के 2 तरीके होते हैं, पहला आप सीएससी केंद्र द्वारा ऑफलाइन अपने बायोमैट्रिक की मदद से अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं एवं दूसरे तरीके कि बात करें तो आप आधिकारिक वेबसाइट – https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के माध्यम से आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का उपयोग करके आप अपने Aadhaar Card में संशोधन कर सकते हैं, नीचे दोनों प्रक्रियाएँ चरणबद्ध तरीके से दी गई हैं-

आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन कैसे करें?

नीचे हमने आधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन करने की जानकारी को चरणबद्ध तरीके से दिया हैं, ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें-

आधार कार्ड उपडेट के जरिये आप अपना नाम, जन्म तिथि, स्थाई पता और लिंग की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। निम्नलिखित चरणों का प्रयोग करने के लिए आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना अनिवार्य है।

  1. सबसे पहले आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट – https://uidai.gov.in/en/ पर जाएं।
  2. ‘आधार अपडेट करने के लिए “Update Aadhaar” पर क्लिक करें।
Update Aadhar
  • अब आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जहाँ आप Document Update के विकल्प पर क्लिक कर दें.
Document Update Aadhar
  • अब आप Click To Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप अपने आधार नंबर और कैप्चा की मदद से लॉग इन करें.
Aadhar Login
  • उसके बाद आपको जिस डेटा को अपडेट करना है उस विकल्पों का चयन करके ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।
  • जो आप बदलना चाहते हैं उसको अपडेट करें और सबमिट करें.
आधार अपडेट / करेक्शन
  • फिर अगले पेज जाने के बाद जो डेटा परिवर्तन किए है उससे संबंधित प्रूफ को अपलोड करें।
  • अपने द्वारा बदले गए जानकारी को एक बार पुनः पुष्टि कर लें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट करने के कुछ दिनों बाद आप की जानकारी आधार करेक्शन अपडेट हो जाएगी, जिसको आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।

ऑफलाइन आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? जानें

यदि आपकी आधार कार्ड को कोई भी मोबाइल नंबर ऐड नहीं है, तो आप अपने आधार कार्ड का अपडेट ऑफलाइन सीएससी सेंटर के जरिए करा सकते हैं। किसी भी आधार कार्ड के विवरण को ऑफ़लाइन आधार कार्ड संशोधन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से नीचे दी गई है-

  • आप अपने निकटतम सीएससी सेंटर पर जाएं।
  • वहां आपको एक आधार कार्ड संशोधन करने का फॉर्म मिलेगा, जिसको सही-सही भरें।
  • आवेदन संशोधन फार्म में आपको अपनी वही जानकारी भरनी है जो आप अपने आधार कार्ड पर चाहते हैं
  • आधार संशोधन संबंधित दस्तावेजों को अटैच करके सीएससी सेंटर पर जमा कर दें।
  • जब आपका नंबर आएगा तब सीएससी सेंटर द्वारा आपको बुलाकर ऑफलाइन आपके आधार कार्ड की जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।
  • आधार कार्ड अपडेट करते वक्त अपने मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक जरूर करें।

Aadhaar Update Status कैसे चेक करें?

अगर आपने आधार कार्ड को अपडेट के लिए आवेदन दिया है, और आप अपने आधार अपडेट स्टेटस को चेक करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करें, और यहाँ आप Check Enrolment & Update Status पर क्लिक करें.

आधार कार्ड अपडेट स्टेटस

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप अपनी एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा दर्ज करके अपने आधार अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

आधार कार्ड अपडेट करने की जरूरत क्यों पड़ती है?

जिन उम्मीदवारों के आधार कार्ड में आवेदन के समय कुछ त्रुटी हो जाती है, उन्हें बाद में उस त्रुटी को सुधार करने हेतु आधार कार्ड को अपडेट करने की आवश्यकता पड़ती है.

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?

अगर आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://uidai.gov.in/en/ पर विजिट करें, उसके बाद आप अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करके आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं.

ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?

ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड सीएससी सेंटर पर जाना होगा, और आधार कार्ड अपडेट करेक्शन फॉर्म को भरकर उसे जमा करना होगा तथा अपनी बारी आने पर आप इसे अपडेट करवा सकते हैं।